Menu

देश
Exclusive: शशि थरूर बोले- जीतने के लिए लड़ रहा हूं, 2024 के चेहरे और गांधी परिवार के भविष्य पर भी रखी बेबाक राय

nobanner

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुके वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपने इरादे साफ करते हुए कहा कि अब आलाकमान की एक्सपायरी डेट आ चुकी है. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गांधी परिवार के भविष्य और 2024 के चेहरे समेत तमाम मुद्दों पर थरूर ने अपने ही अंदाज में बेबाकी से जवाब दिए. थरूर ने पार्टी आलाकमान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अब वक्त आ गया कि पार्टी के फैसले ऊपर से नहीं बल्कि नीचे से लिए जाएं. पहले हर फैसला ऊपर से होता था, जो सही नहीं था.

जी-23 गुट पर दिया जवाब
थरूर से जब जी-23 यानी कांग्रेस के नाराज गुट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ऐसा कोई संगठन नहीं था. ये माध्यमों के मन में है. कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने एक चिट्ठी लिखी थी. जो भी लोग दिल्ली में थे उन्होंने उस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए थे. उस वक्त 23 लोग ही दिल्ली में थे, इसलिए इसे जी-23 कहा जाता है. थरूर ने कहा कि कई लोग कांग्रेस छोड़कर चले गए हैं. मैंने हमेशा से ही कांग्रेस आलाकमान को कई सुझाव दिए और कहा कि हमारी पार्टी के अंदर रिफॉर्म की जरूरत है. मैंने जी-23 से पहले भी सवाल उठाए थे.

थरूर ने कहा कि जब इतने लोग पार्टी छोड़कर जा चुके हैं तो नए मॉडल को लागू करने का वक्त आ गया है. इसमें ग्राउंड पर लोगों को ताकत देनी होगी. उन्हें तय करने दीजिए कि उनका भविष्य क्या होगा. मेलजोल बढ़ना चाहिए और कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना जाना चाहिए. जब भी ऊपर से कोई बड़ा फैसला लिया जाए, उस पर पहले चर्चा होनी चाहिए.