Menu

देश
पैसों के दम पर टिकट मिलती है कांग्रेस में: संतोष चौधरी

nobanner

कांग्रेस में धन और बाहुबल के दम पर टिकट मिलती है, जिससे ईमानदार लोगों को कांग्रेस ने पीछे धकेल दिया है. यह सनसनीखेज बयान दिया है केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री और होशियारपुर की सांसद संतोष चौधरी ने. टिकट न मिलने से खफा चौधरी ने कांग्रेसी प्रत्याशी मोहिंदर केपी पर भी धोखा देने आरोप लगाया है.
देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में लोकसभा का टिकट धन और बल की आड़ पर दिया जाता है. इस बात का खुलासा किसी और ने नही बल्कि खुद कांग्रेस पार्टी की होशियारपुर से सांसद और केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री संतोष चौधरी ने किया है.

पार्टी की ओर से टिकट न मिलने से खफा हुई संतोष मैडम बड़े दिनों बाद मीडिया से रू-ब-रू हुई तो दिल में घर कर गई बात जुबान पर आ गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इन चुनावों में टिकट न देकर उनसे नाइंसाफी की है. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि धन, बल के आगे उनकी ईमानदारी हार गई.

जालंधर के मौजूदा सांसद मोहिंदर केपी पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि केपी ने भी उनसे धोखा किया है. उन्होंने जब भी उनसे सीट की अदला-बदली की बात की तो उन्होंने यही विशवास दिलाया कि वह होशियारपुर से चुनाव नही लड़ेंगे.