देश
PM मोदी पर फ्रांस जैसे हमले का खतरा
PM मोदी पर फ्रांस जैसे हमले का खतरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फ्रांस के नीस शहर जैसे हमले का खतरा है। आतंकवादी किसी ट्रक पर सवार होकर प्रधानमंत्री और अन्य वी.वी.आई. पीज. के काफिले को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजैंसियों की इस चेतावनी के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि नरेंद्र मोदी का काफिला जहां से गुजर रहा हो उस मार्ग के आसपास किसी भी भारी वाहन को फटकने न दिया जाए। खुफिया एजैंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन मुजाहिद्दीन और अन्य आतंकी संगठन हमले के लिए ट्रक या तेल टैंकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
उधर संसद पर आतंकी हमला रोकने के लिए पहली बार ऑप्रेशन गोल्डन नोज को मंजूरी मिली है। मानसून सैशन के दौरान संसद की सुरक्षा के लिए ‘क्रैक 9’ डॉग स्क्वायड टीम तैनात रहेगी। संसद की सुरक्षा में 3 लेयर मौजूद हैं लेकिन छुपाकर रखे गए विस्फोटक को ढूंढने, किसी संदिग्ध वस्तु के बारे में जानकारी देने का काम यह डॉग स्क्वायड की टीम करेगी।
टीम में आई.टी.बी.पी. के प्रशिक्षित कुत्ते शामिल होंगे। आई.टी.बी.पी. के डॉग्स को सबसे बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जाता है। इन्हें विश्व स्तरीय ट्रेङ्क्षनग दी जाती है। ओबामा के भारत दौरे में भी डॉग स्क्वायड की तैनाती हुई थी। डॉग स्क्वायड को यू.एस. नेवी सील ने सिक्योरिटी में लगाने के लिए सिलैक्ट किया था।