मनोरंजन
फोर्ब्स की 100 मशहूर सेलिब्रिटीज की रैंकिंग में 7वें नंबर पर कपिल शर्मा
nobanner
टेलीविजन दुनिया के किंग मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा फोर्ब्स की तरफ से जारी किए गए 100 मशहूर हस्तियों में सातवें पायदान पर हैं. उन्होंने ये उपलब्धि ‘फेम रैंकिंग’ में हासिल की है. पिछले साल कपिल इस लिस्ट में 27वें नंबर पर थे.
कपिल शर्मा ने फेम रैंकिंग में आमिर खान, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. हालांकि, ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटीज की लिस्ट में कपिल शर्मा 11वें स्थान पर हैं. इस रैंकिंग में कपिल ने रणवीर सिंह, ए आर रहमान और आमिर खान तक को पीछे छोड़ दिया है.
Share this: