Menu

मनोरंजन
प्रियंका जग्गा की झोली में अब एक फिल्म

nobanner

बिग बॉस’ सीजन 10 में प्रियंका जग्गा ऐसी कंटेस्टेंट जिनके नाम कंट्रोवर्सी के कितने मौके गहराते रहे हैं. प्रियंका जग्गा को सलमान खान की तरफ से शो से निकाले जाने की कंट्रोवर्सी उनके लिए अब तक की सबसे बड़ी बात थी. सलमान खान ने उन्हें निकालने के बाद चैनल से ये तक कह दिया था कि यदि प्रियंका को वापस शो पर बुलाया गया तो वो उनके साथ काम नहीं करेंगे.

बहरहाल, ऐसा लग रहा है कि प्रियंका जग्गा ने बिग बॉस से निकाले जाने की कंट्रोवर्सी को अपने फेम के नाम कर लिया है. जी हां, प्रियंका जग्गा ने एक फिल्म साइन किया है! बिग बॉस 10 की इस एक्स कंटेस्टेंट ने अपने फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी को वो जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. प्रियंका ने इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को धन्यवाद कहा.