दुनिया
ट्रंप का यात्रा बैन ‘विभाजनकारी और गलत’
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका प्रवेश करने पर डोनाल्ड ट्रंप का बैन ‘विभाजनकारी और गलत’ है, हालांकि शुरू में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम की निंदा करने से इंकार कर दिया था. लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन की ओर से दबाव दिए जाने के बाद टेरीजा ने संसद में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने जो नीति अपनाई है, उसको लेकर हमारी सरकार का रुख साफ है कि यह नीति गलत है.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह विभाजनकारी और गलत है.’’ उधर, वेटिकन ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने और सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में दाखिल होने पर रोक संबंधी ट्रंप के कार्यकारी आदेशों को लेकर चिंता जताई है. ट्रंप के विवादित कार्यकारी आदेश के अनुसार ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के लोगों के अमेरिका में दाखिल होने पर रोक रहेगी.
बीते साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन में ISIS और कट्टर इस्लामी आतंकवाद का सफाया करने का वादा करने वाले ट्रंप के इस कदम की पूरे विश्व में आलोचना हो रही है और अमेरिका के सहियोगी यूरोपिय देश भी इस कदम के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इसी सिलसिले में यूएन प्रमुख गुटेरेस ने भी बयान देते हुए कहा है कि ऐसे कदमों से आतंकवादियों के अमेरिका में घुसने पर रोक नहीं लगाई जा सकेगी.