Menu

अपराध समाचार
दिल्ली से लेकर आए थे लड़कियां, पुष्कर के होटल में देह व्यापार, पांच को पकड़ा

nobanner

दिल्ली से लड़कियां लाकर देह व्यापार का एक और मामला पुष्कर में पकड़ा गया है। मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई में पुलिस ने दो कॉल गर्ल और तीन दलालों को गिरफ्तार कर लिया।

– पुलिस ने बताया कि पुष्कर में इस तरह के मामलों को देखते हुए लगातार नजर रखी जाती है।
– ऐसे में ही एक-दो दिन से यहां के होटल हरे रामा हरे कृष्णा में वैश्यावृत्ति की घटना की सूचना मिल रही थी।
– इसके बाद पुलिस ने तड़के छापा मारा तो पांच लोगों को पकड़ा।

इस तरह की सूरत में थे पांचों

– सीओ ग्रामीण राजेश वर्मा ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि पुष्कर की कुछ होटलों में देह व्यापार के लिए लड़कियां लाई जा रही हैं।
– ऐसे में एक सूचना पर मंगलवार सुबह जब सीआई दुलीचन्द के नेतृत्व में जमनी कुंड रोड स्थित हरे रामा हरे कृष्णा होटल में बोगस ग्राहक भेजा तो मामला सामने आया।
– यहां दिल्ली की दो लड़किया तीन लड़कों के साथ संदिग्ध अवस्था में थी। इनमें दो दलाल भी थे।
– इनमें एक दलाल पुष्कर निवासी मुकेश, दूसरा उदय कालेसरा निवासी मनोज और देवनगर निवासी दिनेश के साथ होटल संचालक दाता अजमेर निवासी पप्पू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
– इनके साथ आई एक दिल्ली की एक और लड़की जूलिया मौके से गायब हो गई।
– इनमे दलाल दिनेश और दिल्ली की लक्ष्मी पुष्कर मेले में भी देवनगर रोड पर देह व्यापार के आरोप में गिरप्तार हो चुके हैं।
– पुलिस के अनुसार इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था।