राजनीति
नीतीश आज कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार, पूर्व CM मांझी को मिल सकती है जगह
बिहार में महागठबंधन टूट चुका है. नई सरकार बन चुकी है. सदन में सरकार ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया है. अब बारी है मंत्रिमंडल विस्तार की. खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 3 बजे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. 14 से 16 मंत्री आज दोपहर 3 बजे शपथ लेंगे.
इस मंत्रिमंडल में जेडीयू-बीजेपी-एलजेपी और आरएलएसपी के विधायक होंगे. पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा.
बीजेपी की तरफ से नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, रजनीश कुमार और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू शपथ ले सकते हैं, वहीं जेडीयू की तरफ से विजेंद्र प्रसाद यादव, लल्लन सिंह, लेसी सिंह, जयकुमार सिंह, श्रवण कुमार, पी के शाही और रणवीर नंदन शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नीतीश के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा एलजेपी और आरएलएसपी से एक-एक मंत्री होंगे.