अपराध समाचार
चार लोगों को गोली मारने के बाद हवलदार ने की खुदकुशी
- 226 Views
- March 13, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on चार लोगों को गोली मारने के बाद हवलदार ने की खुदकुशी
- Edit
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार रात एक हवलदार ने अपने हथियार से चार लोगों को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. पुलिस अधीक्षक आई.के. एलसेला ने ताया कि मामला डौडीलोहारा थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव का है जहां ये घटना रात 12 बजे के आसपास हुई. घायल तीन लोगों को बालोद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया है.
डौडीलोहारा थाने के टीआई रामशक्ति सिन्हा ने कहा कि किसी बात को लेकर इन चारों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद गुस्से में हवलदार फोकराम चंद्रवंशी ने सरकारी हथियार से 4 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
दसोदा बाई (60), मोहनदास (65), मनोज ठाकुर (28) और हरित कुमार (23) में से तीन का इलाज बालोद जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं महिला को रायपुर रेफर किया गया है. इन लोगों को गोली मारने के बाद हवलदार ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस ने हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.