देश
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : आईएएस अफसर बन देश सेवा करना चाहती हैं 12वीं की टॉपर दिव्यांशी राज
देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए हैं. उधमसिंह नगर जिले के जसपुर की रहने वाली दिव्यांशी राज ने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल करके 12वीं बोर्ड में प्रदेश में टॉप किया है. दिव्यांशी जसपुर के राम लाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. दिव्यांशी ने अपनी इस सफलता के मंत्रों को साझा किया है. उनके अनुसार वह अब आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. दिव्यांशी ने बताया कि उन्हें अच्छे नंबर की तो उम्मीद थी, लेकिन वह स्टेट टॉप कर जाएंगी ये नहीं सोचा था.
असालतपुर टांडा, जसपुर निवासी दिव्यांशी के पिता सुरेंद्र सिंह स्योहारा चीनी मिल में लिपिक हैं. जबकि मां सरिता गृहिणी हैं. दिव्यांशी ने बताया कि उन्होंने रोजाना छह घंटे बिना तनाव के पढ़ाई की. दिव्यांशी के अनुसार वह परीक्षा के समय सुबह साढ़े तीन बजे उठ जाती थीं. स्कूल के अलावा वह तीन कोचिंग लेती थीं. दिव्यांशी बताती हैं कि घरवालों ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया. दिव्यांशी के मुताबिक उन पर कभी भी परिजनों ने पढ़ाई के लिए दबाव नहीं बनाया. जब भी उनका मन होता था तब वह पढ़ने लग जाती थी. दिव्यांशी अपने गांव से स्कूल और कोचिंग आने जाने के लिए साईकिल का इस्तेमाल करती थीं.
दिव्यांशी ने बताया कि वह रोजाना करीब 24 किमी साईकिल चलाकर स्कूल और कोचिंग पढ़ने जाती थीं. दिव्यांशी ने सफलता का मंत्र बताया कि जितना मन हो उतना ही पढ़ो. गांव में बिजली की समस्या रहती थी तो वह बैट्री के बल्ब की रोशनी में पढ़ाई करती थीं. दिव्यांशी ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को सफलता का श्रेय दिया है. बता दें कि शनिवार को घोषित हुए उत्तराखंड बोर्ड के नतीजों में 10वीं बोर्ड में काजल प्रजापति ने टॉप किया है. उन्हें 98.40 प्रतिशत अंक मिले हैं. प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा में बागेश्वर जिला 84.04 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा जबकि हरिद्वार जिला 64.96 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ फिसड्डी रहा. इंटर में भी बागेश्वर जिला अव्वल रहा जबकि हरिद्वार जिला यहां भी फिसड्डी रहा. बागेश्वर का 91.99 प्रतिशत और हरिद्वार का 66.09 प्रतिशत परीक्षाफल रहा.