मनोरंजन
अभिषेक बच्चन ने निभाया सिख का किरदार, बोले- मुझे इस रोल में देख दादी बहुत खुश होतीं
फिल्म ‘मनमर्जिया’ में सिख की भूमिका निभा रहे एक्टर अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्हें इस किरदार में देखकर उनकी दिवंगत दादी तेजी बच्चन बेहद खुश होतीं, जो सिख समुदाय से ताल्लुक रखती थीं. जब अभिषेक का पहला लुक जारी हुआ, उनके पिता महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर अपना गर्व जाहिर किया.
अभिषेक ने बताया, “हां, डैड ने पगड़ी वाला मेरा लुक साझा किया और कहा कि वह गर्व महसूस कर रहे हैं. मेरी दादी मां सिख समुदाय से थीं, तो इन सबसे एक भावनात्मक जुड़ाव है. हालांकि, शूटिंग के लिए मैंने जब पहली बार पगड़ी पहनी तो मेरा ध्यान मेरे परफॉर्मेस पर ज्यादा केंद्रित था, लेकिन बाद में मैंने जब फूटेज देखा तो कुछ खास महसूस किया.”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी दादी मां मुझे पर्दे पर सरदार के रूप में देखकर बेहद खुश होतीं.”
फिल्म ‘मनमर्जियां’ में अभिषेक के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे कलाकार भी हैं. यह 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.