Menu

देश
बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ बाइक राइड पर निकलीं तृप्ति डिमरी, मास्क से छुपा रखा था मुंह

nobanner

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वो बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं. तृप्ति और सैम अक्सर साथ में कहीं न कहीं दिख जाते हैं. अब ये बाइक राइड पर निकले थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

तृप्ति ने बाइक राइड के समय चेहरे को मास्क लगाकर कवर किया हुआ था मगर फिर भी पैपराजी ने उन्हें पहचान लिया और उनकी फोटोज-वीडियो क्लिक कीं. ये वायरल हो रही वीडियो रविवार शाम की है.

ऐसा था लुक
जब तृप्ति को फोटोग्राफर्स ने देख लिया तो उन्होंने फोटोज के लिए कहा मगर एक्ट्रेस ने चेहरा साइड कर लिया. तृप्ति के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू पैंट के साथ व्हाइट टॉप पहना हुआ था. उन्होंने अपना लुक ओपन हेयर और मिनिमन मेकअप से कंप्लीट किया.

बता दें ये पहली बार नहीं है जब तृप्ति को सैम के साथ स्पॉट किया गया हो. इससे पहले भी दोनों को डिनर डेट पर देखा गया था. सैम हमेशा तृप्ति को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने उनकी फिल्म बैड न्यूज का रिव्यू भई दिया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी आखिरी बार फिल्म भूल भूलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं हैं. फिल्म में तृप्ति के साथ विद्या बालन और माधुरी दीक्षित अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. इस समय उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई हैं. एनिमल के बाद से तृप्ति मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं. वो जल्द ही धड़क 2 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है और दोनों की जोड़ी जबरदस्त लग रही है.