Menu

देश
Shibu Soren Death Live: JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन का निधन, श्रद्धांजलि देने सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी

nobanner

जम्मू कश्मीर के शोपियां में फारूक अब्दुल्ला ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज हमारे बहुत अजीज दोस्त शिबू सोरेन जो झारखंड के मुख्यमंत्री थे, उनकी आत्मा भगवान के पास पहुंच गई. हम सब शोक में उनके बेटे के साथ हैं. हम उम्मीद करेंगे कि वालिद ने जो कदम उठाया था, उस रियासत को आगे ले जाएंगे.

बाबा सिर्फ हमारे घर के मुखिया नहीं थे…वे हमारे जीवन के प्रकाश थे. हमारे अपने, हमारे मार्गदर्शक, और हमारे सबसे बड़े सहारे. आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे एक पूरा युग समाप्त हो गया हो. उनके बिना ये घर वैसा नहीं रहेगा …उनकी हँसी, उनका स्नेह, उनकी डांट तक, सब कुछ अब यादों में रह गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी X पर दी और कहा कि शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने सर गंगा राम अस्पताल उनके परिवार से भी मिला. मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं.

लोजपा (रामविलास) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “शिबू सोरेन के निधन से समाज में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है. वह समाज के दबे-कुचले वर्गों की आवाज़ थे. मेरे पिता रामविलास पासवान के साथ उनके बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध थे. उन्होंने अपने राज्य की अनुसूचित जनजातियों को मुख्यधारा में लाया. उनकी क्षति अपूरणीय है और उनका व्यक्तित्व अपूरणीय है.”

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुबर दास ने कहा “पूरा झारखंड गुरु जी के निधन पर शोक मना रहा है. वे एक सम्मानित नेता थे. गुरु जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैं उन्हें पितातुल्य मानता था. वे मुझे बेटे की तरह प्यार करते थे. मैंने उन्हें बहुत करीब से देखा था. आदिवासी होने के बावजूद वे शाकाहारी थे. उन्होंने ‘सदा जीवन, उच्च विचार’ का जीवन जिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके सपनों को पूरा करना हम सभी झारखंडवासियों का कर्तव्य है.”