Dhanteras: धनतेरस पर नकली सोना तो नहीं खरीद लिया, इस ऐप की मदद से ठगी से बचें
आज धनतेरस है. दिवाली भी नजदीक है. धनतेरस पर भारत में सोने और चांदी की खरीदी जमकर होती है. सुनारों की दुकानों में भीड़ लग जाती है. बढ़ती मांग की वजह से नकली और मिलावटी सोने का खतरा बढ़ जाता है. हाल ही में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सभी को चौंका दिया है.
बस्ती में आया ऐसा फर्जी मामला
बस्ती जिले में राधा ज्वेलर्स नाम की एक दुकान के मालिक ने सैकड़ों ग्रामीणों को नकली सोना असली सोने के दाम में बेच दिया. आरोपी ने दो करोड़ से अधिक का नकली सोना बेच दिया और फिर दुकान बंद करके भाग गया. इस वजह से लोगों में अब असली और नकली सोने को लेकर लोगों में डर बैठ गया है. ऐसे में अगर आप भी आज सोना खरीदने जा रहे हैं तो आप कैसे इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं, आइये जानते हैं.
सोना खरीदने से पहले, फोन में डाउनलोड कर लें ये ऐप
भारतीय मानक ब्यूरो ने नकली सोने को पहचानने के लिए बीआईएस केयर ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से ग्राहक आसानी से मोबाइल में किसी भी हॉलमार्क वाली ज्वेलरी को चेक सकता है. अगर आप धनतेरस पर ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले ज्वेलरी पर अंकित HUID नंबर देखें. HUID छह अंको का अल्फान्यूमैरिक कोड है. BIS Care App में यही नंबर डाले, जिससे आपको पता चल जाएगा कि ज्वेलरी किस हॉलमार्किंग केंद्र से प्रमाणित है. आपको ऐप से पता चल जाएगा कि ये किस धातु से बनी है और इसकी शुद्धता क्या है.
हॉलमार्क वाला सोना ही खरीददारों को देता है शुद्धता का भरोसा
ऐप में दी गई जानकारी अगर आपकी ज्वेलरी से मेल नहीं खाती तो समझ जाएं कि वह नकली ज्वेलरी हो सकती है. आपको सिर्फ हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदना है. हॉलमार्क वाला सोना ही खरीददारों को शुद्धता का वादा करती है.