व्यापार
पेट्रोल पंप पर ओला मनी से करें पेमेंट
कैब एग्रीगेटर ओला की मोबाइल वॉलेट ‘ओला मनी’ अब हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन और इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन के देश भर के 20,000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर स्वीकार किए जाएंगे. ओला ने पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) और इंडियन आयल (आईओसीएल) के साथ गठजोड़ किया है. उपभोक्ता वन-स्टेप मोबाइल वेरिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से इन कंपनियों के किसी भी पेट्रोल पंप पर भुगतान कर पाएंगे. ये भुगतान पीओएस डिवाइस के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
ओला की ओला मनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख पल्लव सिंह ने एक बयान में कहा, “हमें खुशी है कि भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक उपक्रमों में से एचपीसीएल और आईओसीएल हमारे साथ मिलकर कैशलेस भारत के मिशन को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. ओला मनी को नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड (मास्टर कार्ड, वीसा, अमेरिकन एक्सप्रेस और रूपे समेत) से रिचार्ज किया जा सकता है.
ओला ने एक बयान में कहा है, ‘ओला मनी के उपयोक्ता अब इन पेट्रोल पंपों से डीजल पेट्रोल खरीदने पर उसका भुगतान विशिष्ट पीओएस डिवाइस के जरिए कर सकेंगे. ओला मनी इस समय देश भर में 500 से अधिक आनलाइन व आफलाइन मर्चेट द्वारा स्वीकार की जा रही हैं इसके साथ ही बिजली, पानी सहित 25 प्रमुख सेवाओं के बिलों का भुगतान इसके जरिए किया जा सकता है.