Menu

देश
G20 Summit: स्विग्गी, जोमैटो, अमेजन और फ्लिपकार्ट…क्या समिट के दौरान सबकी डिलीवरी बंद रहेगी?

nobanner

G20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इस समिट में 19 देशों का समूह और यूरोपीय संघ के लोग शामिल होंगे. समिट में बड़े-बड़े नेता जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक सहित कई विश्व नेताओं की उपस्थिति होगी. इसके अलावा इस शिखर सम्मेलन में 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. इतनी बड़ी संख्या में आ रहे लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भारत सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

ट्रैफिक सिस्टम से लेकर, रेल, मेट्रो और बसों समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. सरकार ने कार्यक्रम स्थल और मेहमानों के आवास वाले होटलों के आसपास आम जनता की आवाजाही पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. साथ ही रुट भी डाइवर्ट किया है. सरकार ने प्रतिबंध डिलीवरी व्यक्तियों पर भी लगाए हैं और 8 सितंबर से 10 सितंबर तक कमर्शियल डिलीवरी सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

ये है स्विग्गी, जोमैटो, अमेजन और फ्लिपकार्ट के लिए एडवाइजरी
शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में एनडीएमसी क्षेत्र में कमर्शियल डिलीवरी और क्लाउड किचन 3 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस दौरान स्विगी, ज़ोमैटो, ब्लिंकिट और ज़ेप्टो जैसी त्वरित सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों की डिलीवरी भी प्रभावित रहेगी. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की भी डिलीवरी पर प्रतिबंध लगाया गया है.

खुली रहेंगी इमरजेंसी सेवाएं
संवाददाता सम्मेलन के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने कहा कि हम क्लाउड किचन और खाद्य वितरण सेवाओं की अनुमति नहीं दे सकते, साथ ही अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसी इंटरनेट डिलीवरी कंपनियों को भी ‘नियंत्रित क्षेत्र’ में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि एनडीएमसी क्षेत्र में दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी जारी रहेगी.