Menu

मनोरंजन
बेटे रिहान की पार्टी में सुजैन के साथ दिखे रितिक रोशन

nobanner

रितिक रोशन और सुजैन एक बार फिर साथ हो गए हैं, लेकिन यह दोनों के बीच कोई सुलह नहीं है. दरअसल, दोनों अपने बड़े बेटे रेहान के छठे जन्‍मदिन के लिए एक साथ हुए और एक पार्टी दी.
सुजैन अपने बेटे रिहान के जन्‍मदिन को खास बनाना चाहती थीं. इसके लिए उन्‍होंने अपने सबर्बन वर्सोवा अपार्टमेंट में एक पार्टी आयोजित की. इसी पार्टी में रितिक को भी सुजैन के साथ होस्‍ट के तौर पर देखा गया, जो कि मेहमानों पर ध्‍यान दे रहे थे. दोनों ही बेटे के जन्‍मदिन के लिए आपस के मनमुटाव को भूल एक साथ हुए.गौरतलब है कि रितिक और सुजैन कुछ महीने पहले एकदूसरे से अलग हो गए. अलग होने का फैसला सुजैन ने लिया और इसके बारे में मीडिया को रितिक ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी थी. सुजैन एक्टर संजय खान की बेटी हैं.