मनोरंजन
योयो हनी सिंह और हिमेश रेशमिया की फिल्म द एक्सपोज का ट्रेलर रिलीज
nobanner
इसमें सबसे पहले नजर आई सत्यम शिवम सुंदर के मादक अंदाज में साड़ी लपेटे एक महिला, जिसको कुछ ही सेकंड बाद महल से धक्का दे दिया जाता है. ये महिला साठ के दशक के बॉलीवुड की सेक्स सिंबल एक्ट्रेस थी. एक ऐसा दशक, जब फिल्म अभिनेता असल जिंदगी में भी ख्वाबों से पर लगाए उड़ते थे और खुद को सचमुच सितारा समझते थे.
फिल्म में लीड रोल में हैं कई किलो वजन घटाकर स्लिम अवतार में सामने आए सिंगर कंपोजर हिमेश रेशमिया. उनके सामने बतौर विलेन चुनौती पेश कर रहे हैं स्टार रैपर योयो हनी सिंह. इसके अलावा फिल्म में दिग्गज अभिनेता इरफान, जोया अफरोज, सोनाली राउत और आदिल हुसैन भी हैं.
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अनंथ महादेवन में. म्यूजिक हिमेश रेशमिया का है. योयो हनी सिंह का एक रैप भी है. द एक्सपोज 23 मई को रिलीज होगी.
Share this: