देश
नौकरी से निकालने पर प्लेन पर निकाला बॉस का गुस्सा
nobanner
रूस में नौकरी से निकाले गए एक कर्मचारी ने अलग अंदाज में अपना गुस्सा जाहिर किया. पिंक स्लिप मिलने के बाद रूसी एयरलाइन्स के कर्मचारी ने बॉस का गुस्सा निकालने के लिए जेसीबी से करोड़ों रुपये की प्लेन ही तोड़ डाली. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो गई है.
24 अप्रैल को अपलोड हुआ वीडियो
यू-ट्यूब पर ये वीडियो 24 अप्रैल को डाला गया है. अब तक इसे करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं. इसे शेयर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
ये है मीडिया रिपोर्ट्स का दावा
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्लेन बेकार हो गई थी. अक्सर पुराने प्लेनों को जेसीबी से तोड़कर उसके हिस्सों को अलग किया जाता है. बाद में उन्हें मार्केट में बेच दिया जाता है. ऐसे में संभव है कि प्लेन को जेसीबी से तोड़ने वाला शख्स वही काम कर रहा हो.
Share this: