देश
न्यूयॉर्क के कार्नेगी हॉल में परफॉर्मेंस देने को तैयार बंगलुरु की यह 12 साल की बच्ची
न्यूयॉर्क के बेहतरीन कार्नेगी हॉल में अपनी परफॉर्मेंस देना हर संगीतकार का सपना होता है. बंगलुरु की एक बच्ची सिर्फ 12 साल की उम्र में इस सपने को हकीकत में जीने वाली है. नीलंजना जयंत इस साल अक्टूबर में कार्नेगी हॉल में अपनी प्रस्तुति देगी.
‘गोल्डन वॉयसेस ऑफ अमेरिका’ में जीत
नीलंजना को यह मौका ‘गोल्डन वॉयसेस ऑफ अमेरिका’ प्रतियोगिता जीतने पर मिला है. मार्च में नीलंजना ने फ्रेंक सिनात्रा के पॉपुलर जैज नंबर ‘फ्लाई मी टू द मून’ पर आधारित अपनी क्लिप इस प्रतियोगिता के लिए भेजी थी. इसके एक महीने बाद नीलंजना को डिज्नी के ब्रॉडवे के जाज कैटेगरी में विजेता घोषित कर दिया गया.
स्टेज पर गाएगी ‘फ्लाई मी टू द मून’
अब नीलंजना को वही जैज गाना कार्नेगी हॉल में गाना है. नीलंजना के साथ ही और कैटेगरी के विजेता भी अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. बतौर नीलंजना उसे स्टेज पर परफॉर्मेंस देने में थोड़ा डर लग रहा है, पर वह खुद को शांत रखने की पूरी कोशिश कर रही है.
छोटे पर से ही धुनों की पहचान
नीलंजना की मां के मुताबिक वह बहुत छोटे पर से ही गीतों की धुन पहचान लेती थी. छह साल की उम्र में उसने कर्नाटक संगीत की क्लासेस ज्वॉइन की. वहां उसे ताल के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करने को कहा गया और वो बाएं हाथ से ही ताल लगाती थी. इस वजह से नीलंजना ने वो क्लासेस छोड़ दी.
8वीं की छात्रा है नीलंजना
इसके बाद उसने संगीतकार राजीव राजगोपाल और ब्रुस ली मणि के म्यूजिक स्कूल ताकाडेमी में जाना शुरू किया. वहां उसे संगीत सीखने के दौरान पूरी छूट दी गई. जयंत अनंतकृष्णन और संगीता अनंत की बेटी नीलंजना आठवीं में पढ़ती है.