देश
बीजेपी का पलटवार, हेलीकॉप्टर घोटाले में सोनिया को घेरने का प्लान!
यूपीए सरकार के समय में हुए अगस्टावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में बीजेपी ने सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाई है ताकि मुख्य विपक्षी दल को घेरा जा सके जो उत्तराखंड मामले को लेकर राज्यसभा में कार्यवाही बाधित कर रही है।
इटली की अदालत के फैसले के बारे में मीडिया में खबर आने के बाद रणनीति बनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई। इटली की अदालत ने अगस्टावेस्टलैंड के प्रमुख गुइसेपे ओरसी को दोषी ठहराया और कहा कि कंपनी ने 3600 करोड़ रुपए का सौदा हासिल करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को रिश्वत दी।
बीजेपी का पलटवार, हेलीकॉप्टर घोटाले में सोनिया को घेरने का प्लान!
राज्यसभा में नव नामित सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सुब्रमण्यम स्वामी राज्यसभा में हेलीकॉप्टर समझौते को उठाएंगे जिसके लिए उन्होंने नोटिस दे दिया है।
यह मुद्दा बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भी उठा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। कांग्रेस को विवादास्पद एयरसेल मैक्सिस सौदे को लेकर और इशरत जहां मुठभेड़ मामले के हलफनामा को लेकर भी निशाना बनाया जाएगा। मीडिया की खबरों के मुताबिक इटली की अदालत ने फैसले में बताया कि किस तरह कंपनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके निकट सहयोगियों के साथ लॉबिंग की। इसके अलावा कंपनी ने तत्कालीन एनएसए एम के नारायण और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी लॉबिंग की। न्यायाधीश ने सौदे के पीछे सोनिया को मुख्य ताकत बताया।
राज्यसभा में नव नामित सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सुब्रमण्यम स्वामी राज्यसभा में हेलीकॉप्टर समझौते को उठाएंगे जिसके लिए उन्होंने नोटिस दे दिया है। स्वामी को गांधी परिवार के धुर विरोधी के तौर पर जाना जाता है। लोकसभा में आज यह मामला मीनाक्षी लेखी उठा सकती हैं। बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने कहा कि पहली बार किसी रिश्वत देने वाले को दोषी ठहराया गया है लेकिन लोगों को अब भी नहीं मालूम कि रिश्वत किसने ली।
त्यागी का आरोपों से इनकार
वहीं पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी ने उन आरोपों से इंकार किया है कि उन्होंने अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों की खरीद के 3,600 करोड़ रुपए के सौदे को इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में प्रभावित किया था। त्यागी ने इस घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर एक निजी चैनल से कहा कि मेरी पहली प्रतिक्रिया हैरान हो जाने की है। कोई ऐसा कैसे कह सकता है, इसका क्या आधार है?
त्यागी ने कहा कि मुझ पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया गया है कि मैंने अगस्ता वेस्टलैंड की मदद के लिए उंचाई के पहलू को बदलवाया, हालाकि यह फैसला जनहित के खिलाफ नहीं था। परंतु मुझे भ्रष्ट कहा जा रहा है। पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ऐसा लगता है कि लूट का हिस्सा मेरे पास आया है। मैं स्तब्ध हूं।
इससे पहले सीबीआई सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में इटली की एक अदालत के आदेश की प्रति हासिल करने में कूटनीतिक माध्यमों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने मामले में जांच के अपने घरेलू हिस्से को पूरा कर लिया है लेकिन आठ देशों को भेजे गए न्यायिक अनुरोध अब भी लंबित हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी मीडिया की खबरों के आधार पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकती और मिलान की कोर्ट्स ऑफ अपील द्वारा जारी आदेश की प्रति हासिल करने के बाद ही कोई कार्रवाई संभव होगी। मिलान की यह अदालत भारतीय न्याय व्यवस्था में उच्च न्यायालयों के समकक्ष है।
सूत्रों के अनुसार इतालवी भाषा का आदेश मिलने पर एजेंसी इसका प्रामाणिक अनुवाद कराएगी और वहां अदालत द्वारा की गई टिप्पणियों का संज्ञान लेगी। निचली अदालत के आदेश को पलटने वाली मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स ने फिनमेक्कानिका के पूर्व प्रमुख गिउसेप्पी ओर्सी को भारत से 3600 करोड़ रुपए में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के सौदे में गलत हिसाब-किताब और भ्रष्टाचार के लिए साढ़े चार साल कैद की सजा सुनाई थी। वहीं फिनमेक्कानिका की हेलीकॉप्टर निर्माण इकाई अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पागनोलिनी को चार साल कैद की सजा सुनाई गई है।
गौरतलब है कि भारत ने एक जनवरी, 2014 को अगस्तावेस्टलैंड के साथ 12 एडब्ल्यू 101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति भारतीय वायु सेना को करने के करार को रद्द कर दिया था। सौदा पाने के लिए कंपनी द्वारा रिश्वत देने के आरोपों के बाद इसे रद्द किया गया था। तत्कालीन यूपीए सरकार ने फिनमेक्कानिका और उसके समूह की कंपनियों को रक्षा मंत्रालय के किसी नए कार्यक्रम में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद सीबीआई ने पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी और 12 अन्य के खिलाफ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया था।