देश
मंत्री जी की बात सुनकर PM मोदी की निकल गई हंसी
मंत्री जी की बात सुनकर PM मोदी की निकल गई हंसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यसभा में ‘चायवाला, ठेलावाला, पनवाड़ी या कोई और’ बोलने पर जमकर ठहाका लगा और पीएम मोदी भी मुस्कराए बिना नहीं रह सके।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर पर एक पूरक प्रश्न पूछते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल ने आरटीआई के दुरुपयोग पर टिप्पणी की और कहा कि ‘दस रुपए देकर कोई भी चायवाला, ठेलावाला, पनवाड़ी या कोई और’ देश के मिसाइल कार्यक्रम पर जानकारी मांगने लगता है।
उनके इस कथन के साथ ही सदन में ठहाका लगा और प्रधानमंत्री भी मुस्कराने लगे। इस पर पटेल ने कहा कि उनका आशय प्रधानमंत्री से नहीं है। वह इसके दुरुपयोग का मामला उठाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि मोदी भी बचपन में अपने परिवार की सहायता करने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे।