Menu

अपराध समाचार
हंदवाड़ा यौन उत्पीड़न विवाद: लड़की को गैरकानूनी तरीके से पुलिस हिरासत में रखने का दावा

nobanner

हंदवाड़ा यौन उत्पीड़न विवाद: लड़की को गैरकानूनी तरीके से पुलिस हिरासत में रखने का दावा
श्रीनगर: हंदवाड़ा यौन उत्पीड़न विवाद से संबंधित लड़की का प्रतिनिधित्व
करने का दावा करने वाले एक सिविल सोसाइटी समूह ने कहा कि उसके वकीलों ने लड़की से मुलाकात की। समूह ने साथ ही दावा किया कि लड़की को ‘गैरकानूनी पुलिस हिरासत’ में रखा गया है।

लड़की और उसके परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले सिविल सोसाइटी समूह जम्मू-कश्मीर कोलिशन ऑफ सिविल सोसाइटी (जेकेसीसीएस) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘नाबालिग लड़की, उसके माता पिता और वकील परवेज इमरोज एवं वकील कार्तिक मुस्कुतला आज हंदवाड़ा में मिले।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘परिवार ने पुष्टि की कि उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ पुलिस हिरासत में रखा गया है और वे उच्च न्यायालय से उन्हें हिरासत से रिहा कराने एवं अपनी पसंद की जगह पर रहने देने की तत्काल राहत चाहते हैं, जहां वह अपनी कानूनी लड़ाई जारी रख सके।’