Menu

देश
JNU: 9 फरवरी की घटना के लिए कन्हैया समेत 5 छात्रों पर लगा जुर्माना, हुए सस्पेंड

nobanner

जेएनयू में 9 फरवरी को अफजल गुरू की बरसी मनाए जाने और देशविरोधी गतिविधियों को लेकर जेएनयू प्रशासन जो जांच कर रहा था उसमें आज ‌6 छात्रों को सजा सुनाई गई है।

इन छात्रों को सजा के रूप में फाइन व सेमेस्टर के लिए सस्पेंड तक किया गया है। बता दें कि इन 6 छात्रों में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत उमर खालिद, मुजीब, आशुतोष, रामा नागा और अनिर्बन शामिल हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन छात्रों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए सजा सुनाई है। इसमें कन्हैया कुमार पर 10 हजार का फाइन लगाया गया है।

वहीं उमर खालिद पर 20 हजार जुर्माने के साथ-साथ एक सेमेस्टर के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं मुजीब को 2 सेमेस्टर के लिए निलंबित किया गया है।

अनिर्बन पर तो सबसे ज्यादा सख्ती बरतते हुए उसे 5 साल के लिए किसी भी ‌कोर्स में दाखिला लेने के अयोग्य कर दिया गया है। अब अनिर्बन अगले पांच साल तक किसी भी कोर्स में दाखिला नहीं ले सकता।

विश्वविद्यालय ने आशुतोष को 1 साल के लिए हॉस्टल से बाहर कर दिया है वहीं रामानागा पर भी 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।