राजनीति
TMC के मंत्री ने पाक रिपोर्टर को कोलकाता में घुमाया ‘मिनी पाकिस्तान’!
कोलकाता। बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम का एक बयान विवादों में आ गया है। उन्होंने पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ से बातचीत में 24 परगना जिले के विधानसभा क्षेत्र गार्डन रीच को ‘मिनी पाकिस्तान’ कह डाला। उनका ये बयान अब सियासी तूफान मचा रहा है।
हाकिम ने द डॉन की रिपोर्टर मलीहा हामिद सिद्दीकी से गार्डन रीच इलाके में रैली के दौरान कहा कि आप हमारे साथ आइए। हम आपको कोलकाता के मिनी पाकिस्तान में ले चलते हैं।
TMC के मंत्री ने पाक रिपोर्टर को कोलकाता में घुमाया
बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम का एक बयान विवादों में आ गया है। उन्होंने पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ से बातचीत में 24 परगना जिले के …..
बाद में अपनी सफाई में हकीम ने कहा आप सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश ना करें। मैं इस मुद्दे पर ज्यादा नहीं बोलूंगा। अगर पीएम मोदी चार बार पाकिस्तान जा सकते हैं और अगर मैं किसी को मिनी पाकिस्तान कह देता हूं तो उससे क्या फर्क पड़ता है?
प. बंगाल बीजेपी प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हाकिम का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां चुनाव चल रहा है और पाक पेपर डॉन में खबर आई है कि रिपोर्टर मलिना हमीद सिद्दिकी बॉबी हकीम के साथ दौरा कर रही थी तो उन्होंने कहा आइए मैं आपको मिनी पाकिस्तान दिखाता हूं। यह बॉबी हकीम नारद (NARADA) स्टिंग में भी दिखाई दिए थे। ऐसे व्यक्ति को भारत की जनता सजा दे। बंगाल की जनता को इसका फैसला करना है। टीएमसी और बॉबी हकीम को सजा देनी चाहिए