दुनिया
US कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में 8 जून को स्पीच देंगे मोदी, इस विजिट में ये होगा खास
मोदी के पीएम बनने के बाद ओबामा पहली बार जनवरी 2015 में भारत आए थे। उनके साथ पत्नी मिशेल भी थीं।
मोदी के पीएम बनने के बाद ओबामा पहली बार जनवरी 2015 में भारत आए थे। उनके साथ पत्नी मिशेल भी थीं।
वॉशिंगटन.मोदी जून में अमेरिका जाएंगे। 8 जून को वे यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को एेड्रेस करेंगे। यूएस हाउस स्पीकर पॉल रेयान ने खुद यह बात कन्फर्म कर दी है। मोदी की यह पहली स्टेट विजिट होगी और दो साल में अमेरिका का चौथा दौरा होगा। इसे बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस बार सिर्फ बाइलेटरल रिलेशन्स पर बात होगी। मोदी की इस विजिट में क्या होगा खास…
– यूएस हाउस के स्पीकर रेयान ने कहा, ”मोदी का एेड्रेस हमें दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी के इलेक्टेड लीडर की स्पीच सुनने का खास मौका देगा। ये जाहिर करेगा कि कैसे दोनों देशों ने साझा वैल्यूज और खुशहाली को प्रमोट करने के मामले में मिलकर काम किया है।”
– ”अमेरिका और भारत के बीच फ्रेंडशिप वर्ल्ड के उस रीजन में स्टेबिलिटी का सबसे बड़ा पिलर है। हम यूएस कैपिटॉल में मोदी का स्वागत करेंगे।”
मोदी की यह विजिट क्यों है खास? ये हैं 3 वजहें
1# स्टेट विजिट
– मोदी की यूएस में यह पहली स्टेट विजिट होगी।
– इससे पहले हर बार किसी और प्रोग्राम के साथ उनकी विजिट हुई है।
– समझा जा रहा है कि यूएस एशिया पर ज्यादा फोकस कर रहा है।
– मोदी के दौरे पर भारत की लुक ईस्ट पॉलिसी पर चर्चा होगी।
2# ज्वाइंट सेशन
– मोदी पहली बार यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को ऐड्रेस करेंगे। इसकी अहमियत ज्यादा है।
– ऐसा इसलिए क्योंकि यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को किसी दूसरे स्टेट हेड की तरफ से एेड्रेस करने का ट्रेडिशन 1824 से चला रहा है।
– आजाद भारत के इतिहास में मोदी ऐसे पांचवें पीएम होंगे जो यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में स्पीच देंगे।
– मोदी से पहले मनमाेहन सिंह ने 19 जून 2005 को, अटल बिहारी वाजपेयी ने 14 सितंबर 2000 को, पीवी नरसिंहा राव ने 18 मई 1994 को और राजीव गांधी ने 13 जुलाई 1985 को यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को एेड्रेस किया था।
3# ओबामा का न्योता
– सूत्रों के मुताबिक, बराक ओबामा अपने दूसरे टेन्योर के खत्म होने से पहले मोदी से मिलना चाहते थे।
– अमेरिकी राष्ट्रपति कुछ इसी तरह दुनिया के कई और नेताओं से भी मिल रहे हैं।
– ऐसा आखिरी बार होगा जब ओबामा यूएस प्रेसिडेंट की हैसियत से मोदी की बतौर बाइलैटरल विजिट पर अगवानी करेंगे।
– यूएस में नवंबर में इलेक्शंस हैं। अगले साल जनवरी में ओबामा का बतौर प्रेसिडेंट टर्म खत्म हो रहा है।