Menu

व्यापार
अब नौकरी छूटी ताे 3 साल का बीमा कराएगा EPFO

nobanner

अब नौकरी छूटी ताे 3 साल का बीमा कराएगा EPFO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द ही कर्मचारियाें के लिए एक एेसी सुविधा लेकर अा रहा है, जिसके तहत अगर उनकी नाैकरी चली जाती है। ताे भी ईपीएफओ अापकाे तीन साल का जीवन बीमा कवर उपलब्ध कराएगा। इस प्रस्ताव को संगठन जल्दी मंजूरी दे सकता है।

संभवतः अगले महीने होने वाली ईपीएफओ की बैठक में अंशधारकों की नौकरी छूटने के बाद उन्हें तीन साल तक बीमा कवर उपलब्ध कराने पर विचार किया जाएगा। यह बीमा कवर एम्प्लाइज डिपॉजिट लिंक्ड इन्श्योरेंस (ईडीएलआई) योजना के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। नियोक्ता को अपने कर्मचारियों के मूल वेतन से 0.5 फीसदी बीमा के प्रिमियम के तौर पर जमा कराना होगा।

इस फैसले की घोषणा तो कर दी गई थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया था। इस योजना में संशोधन संबंधी अधिसूचना विधि मंत्रालय में अटक गई। ईडीएलआई के तहत बीमित अधिकतम राशि को इसी महीने बढ़ाकर छह लाख रुपए किया जाएगा।