Menu

राजनीति
उत्तराखंड LIVE: फ्लोर टेस्ट से पहले BJP के साथ दिखीं कांग्रेस MLA, मायावती बोलीं- हम कांग्रेस के साथ

nobanner

हरीश रावत साबित करेंगे बहुमत
उत्तरांखड में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. हरीश रावत को अपना बहुमत साबित करना है. मंगलवार सुबह विधानसभा जाते समय कांग्रेस विधायक रेखा आर्या बीजेपी विधायकों के साथ दिखीं. वहीं, बीएसपी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया है.

मायावती ने कहा, ‘बीजेपी का समर्थन करने की बात महज अफवाह है. सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए हम कांग्रेस का साथ देंगे.’ सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए हरीश रावत को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था. हरीश रावत विधानसभा पहुंच गए हैं.

गौरतलब है कि देहरादून हाईकोर्ट ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के केंद्र के फैसले को खारिज करते हुए हरीश रावत सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था. केंद्र ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा साथ ही कांग्रेस के 9 बागी विधायकों को वोटिंग से दूर रखने के फैसले को भी बरकरार रखा. फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के बाकी विधायक मंगलवार सुबह देहरादून पहुंचे.

देहरादून में धारा 144 लागू
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. शक्ति‍ परीक्षण के मद्देनजर राजधानी देहरादून में धारा-144 लागू करने से पहले ही विधान सभा के आसपास के इलाके को रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के हवाले कर दिया गया है. पैदल विधानसभा जाएंगे विधायक सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही ये निश्चित कर दिया गया है कि मंगलवार को विधानसभा परिसर में विधायकों और कर्मचारियों के अलावा कोई प्रवेश नहीं करे. यही नहीं, सभी को विधानसभा परिसर पैदल ही जाना होगा. साथ ही किसी को मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी.

दो घंटों के लिए आयोजित होगा सत्र मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र कई मायनों में यादगार होने वाला है. सूबे के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब विधानसभा अध्यक्ष से लेकर तमाम विधायक और विधानसभा कर्मचारी पैदल विधानसभा पहुंचेंगे. सिर्फ 2 घंटे के लिए आयोजित इस सत्र में इस बात का निर्णय होना है कि विधानसभा में हरीश रावत के पास बहुमत है या नहीं.