देश
कन्हैया कुमार को मिला लंदन के फैज कल्चरल फाउंडेशन का न्योता
nobanner
लंदन के फैज कल्चरल फाउंडेशन ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को न्यौता भेजा है. यह न्यौता सितंबर महीने में लंदन में होने वाले सालाना फैज पीस फेस्टिवल में आकर लेक्चर देने के लिए भेजा गया है.
लंदन में यह फेस्टिवल 2011 से मशहूर कवि और एक्टिविस्ट फैज अहमद फैज की याद में आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए कन्हैया कुमार को फैज कल्चरल फाउंडेशन की ओर से एक ई-मेल भेजा गया है. जिसमें लिखा है कि फाउंडेशन की ओर से कन्हैया का लंदन का टिकट और रहने की व्यवस्था की जाएगी.
हालांकि अभी तक कन्हैया कुमार ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है. कन्हैया का कहना है कि फिलहाल वे जेएनयू कैंपस के मसले पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. लेकिन कन्हैया ने न्यौता स्वीकार करने से इनकार भी नहीं किया है.
Share this: