राजनीति
‘केेन्द्र सरकार माल्या को ब्रिटेन से वापस लाकर कानून के कटघरे में खड़ा करे’
‘केेन्द्र सरकार माल्या को ब्रिटेन से वापस लाकर कानून के कटघरे में खड़ा करे’
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद मायावती ने केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में आर.एस.एस. के विभाजनकारी, जातिवादी व द्वेषपूर्ण एजैंडे को थोपने की कोशिश करने की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र की इसी प्रकार की अन्य और भी अनुचित दखलंदाजी से विश्वविद्यालयों आदि का माहौल खराब होकर वहां पढऩे-पढ़ाने का असली माहौल प्रभावित हो रहा है।
साथ ही, उद्योगपति विजय माल्या को ब्रिटेन से भारत वापस लाकर उसके अपराधों के लिए न्यायालय के कटघरे में खड़ा करने की मांग करते हुए मायावती ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह पूरी तरह से साबित हो जाएगा कि माल्या को पहले देश से भगाने और फि र उसे बचाने की साजिश में केन्द्र की एन.डी.ए. सरकार की पूरी तरह से मिलीभगत है।
उन्होंने कहा कि विजय माल्या ने गम्भीर आर्थिक अपराध किए हैं और देश को लूटने का काम किया है। उसे बड़ी आसानी से देश से विदेश भाग जाने दिया गया। परन्तु अब उन्हें कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ब्रिटेन से वापस लाकर न्यायालय के कटघरे में अवश्य ही खड़ा किया जाना चाहिए वरना लोगों का विश्वास देश की व्यवस्था पर से उठता चला जाएगा।