राजनीति
जनता दरबार में युवक ने नीतीश कुमार पर फेंकी चप्पल, CM के एक फैसले से था नाराज
इस युवक ने (लाल घेरे में) सीएम नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकी थी।
पटना. नीतीश कुमार पर सोमवार को यहां जनता दरबार में एक युवक ने चप्पल फेंक दी। चप्पल सीधे सीएम की छाती पर लगी। अरवल जिले के जिस शख्स ने यह हरकत की, उसका नाम भी नीतीश कुमार ही है। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। किस वजह से नाराज था युवक…
– चप्पल फेंकने वाले पर हंगामा करने और सरकारी कामकाज में खलल डालने का केस दर्द किया गया है।
इस युवक ने (लाल घेरे में) सीएम नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकी थी।
– एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
– उसकी मानसिक स्थिति और जनता दरबार में आने के कारणों की जांच कराई जा रही है।
– बताया जा रहा है कि युवक नीतीश सरकार द्वारा सुबह 9 बजे के बाद हवन बंद कराए जाने के फैसले से नाराज था।
– चप्पल फेंकने से पहले उसने नीतीश से कहा- आप हिन्दू हैं? हवन पर रोक लगा दिए हैं?
– बता दें कि राज्य में आग लगने की घटनाएं बढ़ने के चलते हाल ही में नीतीश सरकार ने यह ऑर्डर दिया था कि सुबह 9 बजे तक खाना बनाए जाने और हवन पर रोक रहेगी। अगर कहीं आग लगने के ये दो कारण पाए जाते हैं तो जिम्मेदार शख्स को जेल जाना होगा।
कैसे हुई घटना?
– सीएम को चप्पल से मारने की घटना जनता दरबार में दोपहर 1:30 बजे हुई।
– उस वक्त एक युवक बेहोश हो गया।
– उसे जनता दरबार में तैनात सुरक्षाकर्मी उठाकर ले जा रहे थे तभी इस युवक ने सीएम पर चप्पल चला दी।
घटना के बाद नीतीश ने क्या कहा?
– जनता दरबार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने कहा, ”उसने जोर से चप्पल मारी। चप्पल बहुत गंदी थी, देखिए कुर्ते पर अब भी दाग लगा है।”
– ”मैंने उससे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो, तो बताया कि आप हवन पर रोक लगा दिए हैं।”
– ”चप्पल चलाने के बाद युवक को पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया।”
– ”मैंने पुलिस वालों से उसे छोड़ देने को कहा है। डीजीपी से भी कहा है कि इस युवक को छोड़ दीजिए।”
– ”दरअसल, आग लगने की घटना के बाद सरकार ने 9 बजे के बाद हवन नहीं करने की सलाह दी है।”
– ”सरकार अपना काम करती रहेगी। आज आप चप्पल मार रहे हैं। चाहे तो गोली मार दीजिए।”