Menu

राजनीति
पीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- जो देश को लूट रहे थे सिर्फ वही खुश नहीं

nobanner

पीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- जो देश को लूट रहे थे सिर्फ वही खुश नहीं
मोदी सरकार ने 2 साल पूरे होने पर कल दिल्ली के इंडिया गेट पर बड़ा आय़ोजन किया. जश्न के इस मौके पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा औऱ अपनी सरकार की 2 साल की उपलब्धियां गिनाईं.

इस मेगा शो में मेगास्टार अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने और सालों से लूट का शिकार बने लोगों का जीवन आसान बनाने का निश्चय प्रकट किया. कई केंद्रीय मंत्रियों ने इस कार्यक्रम में भाजपा नीत राजग सरकार की उपलब्धियों का बखान किया .

यह कार्यक्रम ऐतिहासिक इंडिया गेट पर हुआ. वित्त मंत्री अरूण जेटली, और उनके कई मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में बताया. कुछ कैबिनेट मंत्री मुम्बई, नागपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी और विजयवाड़ा समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सरकार की उपलब्धियां पेश की.

समारोह में कांग्रेस का नाम लिए बगैर मोदी ने विपक्षी दल पर अवरोध खड़ा करने के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया और कोयला ब्लॉक आवंटन समेत संप्रग सरकार के दौरान के घोटालों और स्कैंडलों को याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार की बुराई पर अंकुश लगाना इस सरकार का मुख्य ध्येय रहा है और लोग पिछले शासन से तुलना कर इसे देख सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘जबतक हम पिछली सरकार के दिनों के दौरान किए गए कामकाज को याद नहीं करेंगे, हम इस बात अहसास नहीं कर पायेंगे कि कौन सा बड़ा कार्य हुआ है. मोदी ने ‘एक नयी सुबह’ नामक इस समारोह में कहा, ‘‘मैं देश के लोगों के सामने संतोष के भाव के साथ खडा हूं. हम अपने कामकाज की बारीक मूल्यांकन होने के बावजूद लोगों का विश्वास और उत्साह हासिल करने में समर्थ रहे हैं. लोगों का विश्वास दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इससे हमारा भी विश्वास बढ़ता है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ, विकासवाद है तो दूसरी तरफ विरोधवाद है.’’ यह समारोह देशभर में दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया जिसमें अमिताभ बच्चन ने सरकार के मुख्य कार्यक्रमों में एक ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ कार्यक्रम में बारे में बताया. उनकी भागीदारी पनामा कागजातों में उनका नाम आने पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जाने के बीच हुई. समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कालेधन रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि उन लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा जिन्हें पनामा कागजातों में सामने आए खातों में अवैध रूप से छिपा रखे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों के नाम पनामा मामले में सामने आए हैं यदि उनके खाते में अवैध धन पाया जाता है तो उन पर एचएसबीसी खातों के मामलों की तरह ही मुकदमा चलेगा. ’’ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार ने शासन की शैली बदल दी और नीतिगत पंगुता खत्म कर दी जो पिछली सरकार के दौरान थी. 0उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता लायी है और लाल फीताशाही खत्म की. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान ने सरकार के विद्युतीकरण कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि इससे गरीबों और दलितों को बहुत फायदा हुआ है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार गरीबों के सशक्तिकरण के लिए उनको प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘देश बदल रहा है और हमें इसे आगे ले जाना है.’’ प्रसाद ने साथ ही कहा कि ई-कॉमर्स तेजी से प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया देश को बदल देगा और लक्ष्य शासन को लोगों की मुट्ठी में लाने का है. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने देश में कौशल शिक्षा प्रदान करने को लेकर सरकार के प्रयासों का जिक्र किया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सरकार ने कुपोषण से निपटने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ किया है और बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई बाल सुधार पहलें की हैं. मोदी सरकार की पिछली दो साल की उपलब्धियां गिनाते हुए मेनका ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों को गोद लेने और बच्चों के देखभाल की प्रक्रियाओं में सुधार किया है, जिससे अवैध बाल देखभाल संस्थाओं पर कार्रवाई में मदद मिली है .

बाल टीकाकरण के बारे में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि सरकार के ‘मिशन इंद्रधनुष’ से यह पिछले दो साल में पांच-छह फीसदी बढ़ा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बीमार होने की वजह से इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सकीं. ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीमारी से उबर रही हूं. मैं जल्द ही सरकार के जश्न में शामिल हो जाउंगी.’’

सुषमा के अलावा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. धन को गलत हाथों में जाने से (लीकेज) रोकने में अपनी सरकार की उपलब्धि का ब्योरा देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एलपीजी सब्सिडी के फर्जी लाभार्थियों को खत्म कर 15,000 करोड़ रूपए बचाए गए. सरकार ने 1.62 करोड़ फर्जी राशनकार्ड का पता लगाया. उन्होंने भाजपाशासित राज्यों के कुछ कदमों का भी हवाला दिया और कहा, ‘‘यह बस एक शुरूआत है. यह एक नयी सुबह है. सरकार अपने कार्यकाल के अगले तीन सालों में ऐसे कदम जारी रखेगी.’’

उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि उनके आह्वान पर 1.13 करोड़ लोगों ने एलपीजी पर सब्सिडी छोड़ दी. उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय है क्योंकि साल में नौ सिलेंडर दिए जाएं या 12, जैसे मुद्दे ही राजनीतिक विमर्श पर छाये रहते थे.

मोदी ने कहा कि यदि उन्होंने एक लाख करोड़ रूपए के निवेश से एक बिजली संयंत्र की घोषणा की होती तो यह बड़ी खबर बनती लेकिन कुछ लोग आश्चर्य से सवाल करते कि (इसके लिए) धन कहां से आएगा. लेकिन तथ्य यह है कि उनकी सरकार 500 शहरों में एलईडी बल्ब देकर इतना ही धन बचाने जा रही है पर, ऐसे में जो 20 हजार मेगावाट बिजली बची, वह खबर नहीं बनती.