अपराध समाचार
बिहार: जेडीयू MLC के बेटे पर रोडरेज में हत्या का आरोप, अभी तक सिर्फ बॉडी गार्ड गिरफ्तार
- 238 Views
- May 08, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on बिहार: जेडीयू MLC के बेटे पर रोडरेज में हत्या का आरोप, अभी तक सिर्फ बॉडी गार्ड गिरफ्तार
- Edit
एमएलसी के बेटे रॉकी कुमार पर हत्या का आरोप
गया में शनिवार की रात सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के मामले में जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव से पूछताछ चल रही है.
बताया जा रहा है कि युवक पर गोली चलाने वाला बिंदी यादव का बेटा रॉकी है. गया के रामपुर में हुई इस वारदात में गोली लगने से युवक आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई थी. रॉकी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गलती से चल गई बेटे से गोली
पूछताछ के बाद बिंदी यादव ने मीडिया से कहा घटना के वक्त उनका बेटा गाड़ी चला रहा था जबकि बाकी चार लोग नशे की हालत में थे. उन्होंने कहा कि बेटे से गलती से गोली चली थी. यादव ने कहा, ‘उन्होंने मेरे बेटे की कार को ओवरटेक कर उसे रोका. उसे कार से बाहर निकालकर उसकी पिटाई की. मेरे बेटे ने अपने बचाव में बंदूक निकाली थी और गलती से गोली से गोली चल गई.’
कमांडो की यूनिफॉर्म में था एक आरोपी
मृतक के दोस्त के बयान के आधार पर बिंदी यादव को गिरफ्त में लिया गया है. मृतक के दोस्त का कहना है कि अज्ञात लोगों ने पहले तो उसके दोस्त की पिटाई की और फिर उसे गोली मार दी. उसने बताया कि एक आरोपी कमांडो की यूनिफॉर्म में था. आयुष ने कहा, ‘उन्होंने मेरे दोस्त की पिटाई की और गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई . हमने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी. उनमें से एक कमांडो की ड्रेस में था.’