Menu

अपराध समाचार
बिहार में ‘खूनी बहार’ है?

nobanner

बिहार में ‘खूनी बहार’ है?

बिहार के सीवान में पत्रकार की हत्या की गुत्थी अभी तक नही सुलझ पाई है. दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पत्रकार का परिवार राजनीतिक साजिश का आरोप लगा रहा है और सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. इस घटना के बाद से राजनीति एक बार फिर गर्म है.

लालू-नीतीश की गठबंधन सरकार विरोधियों के निशाने पर है, बिहार में बहार है के नारे के साथ नीतीश एक बार फिर सत्ता में आए थे लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या बिहार में खूनी बहार है?

सीवान के पत्रकार राजदेव के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी के आंसू थम नहीं रहे. आज शादी की सालगिरह थी लेकिन एक दिन पहले ही पति का साथ हमेशा के लिए छूट गया.

हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन को बाइक पर जाते वक्त रास्ते में रोककर दूसरी बाइक पर सवार बदमाशों ने सीधे सिर में गोली मार दी थी. परिवार कह रहा है कि अब नीतीश की पुलिस में भरोसा नहीं, सीबीआई ही जांच करे.

घरवाले बता रहे हैं कि राजदेव को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं. इस बीच पुलिस को एक सीसीटीवी का पता लगा है. जिससे सुराग मिल सकता है. जिस जगह शुक्रवार रात राजदेव को गोली मारी गई थी वहीं पास के एक दुकान पर ये सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. उम्मीद की जा रही है कि कैमरे में वारदात की रिकॉर्डिंग हुई हो. इस बीच पुलिस ने खुलासा किया है कि पेशेवर हत्यारे ने ही राजदेव की हत्या की है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी.

पिछले हफ्ते ही रोडरेज में आदित्य की हत्या पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठे थे और अब बीच सड़क पर पत्रकार को गोली मारी गई है. बीजेपी अब बिहार में महाजंगल बता रही है वहीं लालू घटना की निंदा कर रहे हैं.

इस बीच राजदेव को इंसाफ दिलाने की मुहिम शुरू हो गई है. राजदेव के लिए इंसाफ की मांग करते हुए साथी पत्रकारों ने प्रदर्शन किया.