Menu

खेल
बोले सुशील, दुख होता है एक छोटी सी बात के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है…

nobanner

रियो ओलंपिक के लिए 74 किलोग्राम वर्ग में खुद को दरकिनार किए जाने पर पहलवान सुशील कुमार ने दुख जाहिर किया। सुशील ने कहा कि उन्हें पहले ही क्यों नहीं बता दिया गया कि उनका नाम नहीं भेजा जाएगा। उनका साथ सतपाल जी ने भी दिया।

सुशील ने कहा कि दुख होता है कि आज मुझे एक छोटी सी बात के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। देश के बाहर ट्रायल होता है, मैं खिलाड़ी हूं हर कोशिश करुंगा। मुझे एक मौका मिलना ही चाहिए। अगर नहीं भेजना था तो 2 साल से प्रैक्टिस क्यों करवाई। मैं परिवार से दूर रहा, मेहनत की।

बोले सुशील, दुख होता है एक छोटी सी बात के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है…
रियो ओलंपिक के लिए 74 किलोग्राम वर्ग में खुद को दरकिनार किए जाने पर पहलवान सुशील कुमार ने दुख जाहिर किया। सुशील ने कहा कि….

सतपाल जी ने भी सुशील का साथ देते हुए कहा कि ट्रायल होना चाहिए और होगा। सुशील देश का महान खिलाड़ी है। फेडरेशन ने उस पर पैसे खर्च किए हैं। अगर नहीं भेजना था तो पहले बोल देते। अगर ट्रायल नहीं हुआ तो देश सड़क पर आएगा। प्रधानमंत्री जी से हम मांग करेंगे कि जस्टिस हो, दोनों खिलाड़ी ट्रायल में आएं और जो जीते वो ओलंपिक में जाए।

बता दें कि कुश्ती फेडरेशन ने 74 किलोग्राम वर्ग में सुशील की जगह नरसिंह यादव का नाम रियो ओलंपिक के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को भेजा है। खुद नरसिंह पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वहीं सुशील उन्हें लड़ने की चुनौती दे रहे हैं।