मनोरंजन
शेखर सुमन को पसंद नहीं आया कपिल का नया शो, कहा-फ्लॉप
कॉमेडी के किंग माने जाने वाले कपिल शर्मा के नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को भले ही लोगों की तारीफ मिल रही हो और टीआरपी में भी ये शो कमाल कर रहा है, लेकिन एक जमाने में कॉमेडी के बड़े स्टार रह चुके शेखर सुमन को ये पसंद नहीं आ रहा है। शेखर ने कपिल के शो को फ्लॉप शो कहा है।
गौरतलब है कि पहले कलर्स चैनल पर कपिल का शो आता था, लेकिन चैनल से हुए विवाद के बाद उन्होंने वो शो छोड़़ दिया और सोनी चैनल पर नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके शो में ऐश्वर्या राय भी प्रमोशन करने पहुंचीं थी। टीआरपी के मामले में ये शो आगे निकल रहा है।
शेखर सुमन को पसंद नहीं आया कपिल का नया शो, कहा-फ्लॉप
कॉमेडी के किंग माने जाने वाले कपिल शर्मा के नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को भले ही लोगों की तारीफ मिल रही हो और टीआरपी में भी ये शो कमाल कर रहा है, लेकिन एक जमाने में कॉमेडी के बड़े स्टार रह चुके शेखर सुमन को ये पसंद नहीं आ रहा है।
इस शो के पहले एपिसोड में खुद शाहरुख खान पहुंचे थे। कलर्स चैनल ने उस दिन टीवी पर बाजीराव मस्तानी फिल्म दिखाई थी। फिर भी दर्शकों को कपिल का शो ज्यादा पसंद आया, लेकिन शेखर को ना जाने कपिल का ये शो क्यों पसंद नहीं आ रहा है।