Menu

राजनीति
हम आरएसएस से ट्रेंड हैं, टीएमसी वालों को घर में घुसकर मारेंगे: बीजेपी नेता

nobanner

एक तरफ जहां मोदी सरकार अपने दो साल पूरे होने का जश्न इंडिया गेट पर मना रही है, वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने पश्चिम बंगाल में तीन सीटें जीती हैं, ये तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) को चुनौती देने के लिए काफी हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2016 के परिणाम आते ही राज्य में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले भी सामने आए थे।
हम आरएसएस से ट्रेंड हैं, टीएमसी वालों को घर में घुसकर मारेंगे: बीजेपी नेताएक तरफ जहां मोदी सरकार अपने दो साल पूरे होने का जश्न इंडिया गेट पर मना रही है, वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि हम उनके (तृणमूल कांग्रेस) बिजली कनेक्‍शन और वाटर सप्‍लाई काट देंगे, उन्‍हें घर में घुसकर मारेंगे, हम देखेंगे कि वे क्‍या कर लेते हैं? हमारे पास राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) की ट्रेनिंग है। हम अपने खाली हाथों से उनकी गर्दन तोड़ने में सक्षम हैं।

उल्लेखनीय है राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से 211 सीटों पर जीत हासिल कर टीएमसी सुप्रिमो ममता बनर्जी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री बनीं।