अपराध समाचार
3 बोगियों से भरे 61 बच्चे पकड़े, टमाटर बिकवाने के लिए जा रहे थे बिहार से मुंबई
- 251 Views
- May 02, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on 3 बोगियों से भरे 61 बच्चे पकड़े, टमाटर बिकवाने के लिए जा रहे थे बिहार से मुंबई
- Edit
nobanner
रक्सौल से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस की तीन बोगियों से रविवार रात 10 बजे इटारसी जंक्शन पर 61 बच्चे पकड़े गए।
-सभी बच्चे बिहार के हैं, इन्हें बाल मजदूरी कराने के लिए नासिक और मुंबई भेजा रहा था।
-बच्चों की सर्चिंग करने के लिए ट्रेन 35 मिनट तक खड़ी रही।
-ठेकेदार के तीन एजेंटों ने खुलासा किया कि महाराष्ट्र में टमाटर की लोडिंग के लिए इन बच्चों को पांच-छह हजार रुपए की मजदूरी पर ले जा रहे हैं।
-सभी की उम्र 10 से 18 साल है।
फोर्स प्लेटफार्म पर तैनात थी
-चाइल्ड लाइन से मिली सूचना पर जीआरपी फोर्स, आरपीएफ का डॉग स्क्वायड और चाइल्ड लाइन की टीम ट्रेन आने से पहले ही प्लेटफार्म पर तैनात थी।
-पुलिस ने ठेकेदार के तीन एजेंट मो. नियाज अहमद, मंदीप प्रसाद चौधरी और किशन मुसहर को गिरफ्तार किया है।
Share this: