अपराध समाचार
JNU में देश विरोधी नारे लगाने वाले की हुई पहचान, आरोपी की उमर से बातचीत की तस्वीर कैद!
- 289 Views
- May 28, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on JNU में देश विरोधी नारे लगाने वाले की हुई पहचान, आरोपी की उमर से बातचीत की तस्वीर कैद!
- Edit
9 फरवरी को जे़एनयू में देशविरोधी नारे लगाने का मामला
जेएनयू में 9 फरवरी हिंदुस्तान की बर्बादी के नारे लगाने वाले शख्स का चेहरा सामने आ गया है. कैंपस में आरक्षण पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उस लड़के की उमर खालिद से बातचीत की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. जिसने देशविरोधी नारे लगाए थे उसे कन्हैया कुमार से लेकर उमर खालिद तक ने बाहरी बताया था.
उमर खालिद की लड़के से काफी देर तक बातचीत हुई थी
9 फरवरी को नारे लगाने वाले कई लड़के मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे, लेकिन अब हिंदुस्तान की बर्बादी के नारे लगाने वाले लड़के की पहचान हो गई है. वीडियो में ये लड़का जेएनयू कैंपस में खुलेआम घूमते हुए दिखा. कैंपस में आरक्षण पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उमर खालिद से इस लड़के की बातचीत की तस्वीर कैमरे में कैद है. यही नहीं, इस लड़के को निबान भट्टाचार्या से भी बातचीत करते हुए देखा गया.
एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि ये वही शख्स है जो 9 फरवरी को नकाब लगाए प्रदर्शन कर रहा था. हालांकि इस लड़के के बारे में पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.