दुनिया
LIVE: असम के CM बने सर्बानंद, नॉर्थ-ईस्ट में ताकत दिखाने पहुंचे BJP नेता
असम के नए सीएम के तौर पर सर्बानंद सोनोवाल ने शपथ ली।
असम के नए सीएम के तौर पर सर्बानंद सोनोवाल ने शपथ ली।
गुवाहाटी. असम के नए सीएम के तौर पर सर्बानंद सोनोवाल शपथ ली। असम में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है। शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी समेत बीजेपी के बड़े नेता पहुंचे हैं। प्रोग्राम में 100 से ज्यादा वीवीआईपी पहुंचे हैं। मोदी एक रैली भी करने वाले हैं। नॉर्थ ईस्ट में पहली बार अपनी ताकत दिखा रही है बीजेपी…
– नॉर्थ ईस्ट में असम में पहली बार सरकार बनाने के साथ ही बीजेपी अपनी ताकत भी दिखा रही है।
– शपथ समारोह में पीएम के अलावा कई केंद्रीय मंत्री पहुंचे हैं।
– गुजरात की सीएम आनंदीबेन, राजस्थान की वसुंधरा राजे भी पहुंची हैं।
– इसके अलावा आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर समेत कई वीवीआईपी शामिल हो रहे हैं।
– प्रोग्राम में असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई भी नजर आए।
ये बने मंत्री
अतुल बोरा, प्रमिला रानी, हेमंत विश्वा, परमिल शुक्ल वैद्य, चंद्रमहोन पटवारी, केशव महंता, रंजीत दत्ता।
– सोनोवाल के साथ 10 मिनिस्टर भी शपथ ले रहे हैं।
– इनमें से 5 बीजेपी और 2-2 मंत्री अलायंस असम गण परिषद (AGM) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) के हैं।
– सूत्रों की मानें तो एजीएम ने 5 और बीपीएफ ने 4 विधायकों को मंत्री बनाने की मांग की थी।
– बता दें कि असेंबली इलेक्शन में बीजेपी ने 60 सीटें जीती हैं।
– वहीं एजीएम को 14 और बीपीएफ को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है।