मनोरंजन
अकाली दल का आरोप- आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं फिल्म के को-प्रोड्यूसर
अकाली दल का आरोप- आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं फिल्म के को-प्रोड्यूसर
‘उड़ता पंजाब’ विवाद में नया मोड़ आ गया है. अकाली दल ने आरोप लगाया है कि फिल्म के को-प्रोड्यूसर समीर नायर आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर एक खबर है जिसमें लिखा है कि दिल्ली चुनाव के वक्त समीर नायर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. इसी पर अकाली दल सवाल उठा रहा है.
समीर नायर का नाम आने पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ये लोग पूछ रहे हैं समीर नायर आपके हैं? सर, समीर, अमिताभ, माधुरी, धर्मेंद्र, शाहिद… सारा देश हमारा है. इसलिए आप हमसे डरे हुए हैं.’
इससे पहले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने आम आदमी पार्टी पर फिल्म की फंडिंग का आरोप लगाया था. इस पूरे विवाद पर अब तक समीर नायर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि हमें सेंसरशिप के मुद्दे पर ही बने रहना चाहिए.
अशोक पंडित ने कहा कि समीर नायर बालाजी प्रोडक्शन्स का कर्मचारी है. वह फिल्म का को-प्रोड्यूसर नहीं है. उड़ता पंजाब फैंटम प्रोडक्शन्स की फिल्म है जिसके ओनर अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मनतेना है.