Menu

दुनिया
इस्तांबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमला, अबतक 36 लोगों की मौत

nobanner

इस्तांबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमला, अबतक 36 लोगों की मौत

इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस्तांबुल के अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 60 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. तुर्की सरकार को हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएस के हाथ होने के शक है. हमले में किसी भारतीय के जख्मी होने की खबर नहीं है.

पुलिस को मंगलवार शाम अतातुर्क एयरपोर्ट पर आतंकियों के घुसने की खबर मिली. सुरक्षाबलों ने बिना देर किए ऑपरेशन शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर बाद एक आतंकी पुलिस की गोली से जख्मी हुआ लेकिन लड़खड़ाते हुए इस आतंकी ने खुद को उड़ा दिया .

एसोसिएट प्रेस के मुताबिक तुर्की सरकार को हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएस के हाथ होने का शक है. तुर्की के कानून मंत्री के मुताबिक एक आतंकी ने अतातुर्क एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर फायरिंग करते हुए खुद को उड़ा लिया. हमले से पहले एयरपोर्ट पर रोज की तरह हलचल थी और एयरपोर्ट के कर्मचारी अपने काम में लगे थे . सुरक्षा बलों को शक है कि इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हमले में 4 आतंकी शामिल हो सकते हैं.

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के मुताबिक इस्तांबुल का अतातुर्क हवाई अड्डा 6.18 करोड़ यात्रियों की आवा-जाही की वजह से पिछले साल दुनिया में 11 वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा था. इस्तांबुल के अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए हमले को देखते हुए भारत के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

इस्तांबुल अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की इस घटना से पहसे साल 2016 में तुर्की में और भी आत्मघाती हमले हुए हैं. 12 जनवरी, 2016 को इस्तांबुल के ही सुल्तानएहमत शहर में आईएस के एक आत्मघाती हमलावर ने 10 लोगों को मार दिया था. मरने वाले दस लोगों में 8 जर्मनी के टूरिस्ट थे. 17 फरवरी, 2016 को तुर्की की राजधानी अकरा में एक बड़े बम धमाके में 28 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 61 गंभीर रुप से घायल थे. इसके अलावा 13 मार्च, 2016 को एक कार धमाके में 32 लोगों की लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 100 से भी ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल थे.