Menu

राजनीति
कांग्रेस को बड़ा झटका, शीला दीक्षित ने यूपी में CM चेहरा बनने से किया इंकार!

nobanner

कांग्रेस को बड़ा झटका, शीला दीक्षित ने यूपी में CM चेहरा बनने से किया इंकार!

लखनऊ: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने उत्तर प्रदेश चुनाव में चीफ मिनिस्टर उम्मीदवार का चेहरा बनने से साफ मना कर दिया है। जानकारी के अनुसार उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को यह बात बता दी है कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने में कोई रूचि नहीं रखती।
दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को यूपी के चुनावों मेेें चेहरा बनने का सलाह प्रशांत किशोर ने दी थी। वह उन्हें ब्राह्मण चेहरे के रूप में पेश करना चाहते थे। वहीं शीला दीक्षित के समर्थकों का कहना है कि 3 बार दिल्ली की सीएम रहने के अलावा वह ब्राह्मण वोटर्स को भी आकर्षित कर सकेंगी। यही कारण है कि वे कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे उमाशंकर दीक्षित की बहू हैं। इसके साथ ही वह कन्नौज से सांसद भी रह चुकी हैं।

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हिलाल अहमद का कहना है कि कांग्रेस ने कभी भी मुख्यमंभी का चेहरा घोषित करके चुनाव नहीं लड़ा। मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे को चुनने का तरीका होता है, जिसे जीते हुए विधायक चुनते हैं। मीडिया में शीला दीक्षित यूपी में सीएम चेहरा होंगी इस बात की अफवाह उड़ रही है, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं है।