Menu

राजनीति
केजरीवाल ने पंजाब में ‘चमकाया’ दिल्ली का फैसला, बीजेपी-कांग्रेस भड़की

nobanner

केजरीवाल ने पंजाब में ‘चमकाया’ दिल्ली का फैसला, बीजेपी-कांग्रेस भड़की
आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तेज कर दी है। दिल्ली में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हर सरकारी स्कूल में पंजाबी शिक्षक की नियुक्ति का फैसला किया है। सरकार द्वारा पंजाबी शिक्षकों के वेतन बढ़ाने जाने का जिक्र भी विज्ञापन में है लेकिन इन सबको लेकर सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने केजरीवाल पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के नेता अजय माकन ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दिल्ली में कर्मचारी वेतन न मिलने की वजह से हड़ताल कर रहे हैं और केजरीवाल सरकार पंजाब में विज्ञापन पर करोड़ों खर्च कर रही है। माकन ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा कि सरकार घोषणा को अमल में लेकर कब आएगी?

वहीं, बीजेपी ने भी सरकारी खजाने के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक फायदा लेने के लिए सरकारी धन का दुरूपयोग कर रही है। दिल्ली में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार बड़े बड़े विज्ञापन दे रही है। सरकारी खजाने को इस्तेमाल करके बड़े बड़े विज्ञापन दिए जा रहे हैं। राजनीतिक फायदा लेने के लिए आप सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि अगर अन्य राज्यों में सरकार के काम के विज्ञापन दिल्ली में लग रहे हैं तो यहां के विज्ञापन दूसरे राज्यों में लगने पर आपत्ति क्यों है?