Menu

देश
गठबंधन सेना के हवाई हमले में घायल हुआ बगदादी : रिपोर्ट्स

nobanner

गठबंधन सेना के हवाई हमले में दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सरगना अबु बकर अल-बगदादी घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्टों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। ‘एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी आईएसआईएस के अन्य शीर्ष आतंकियों के साथ यात्रा कर रहा था तभी उसके काफिले पर हवाई हमला हुआ।

इराकी न्यूज चैनल ‘अल सुमारिया’ ने भी स्थानीय सूत्रों के हवाले के कहा कि गुरुवार को हुए गठबंधन सेना के हवाई हमले में बगदादी और उसके अन्य साथी घायल हो गए।

बगदादी की गतिविधि के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर उसके काफिले पर हवाई हमला किया गया।

गौरतलब है कि 18 मार्च 2015 को हुए हवाई हमले में बगदादी और तीन अन्य आतंकवादी घायल हुए थे।