Menu

देश
गृह मंत्रालय में कार्ड डुप्लिकेशन की खुफिया रिपोर्ट के बाद आने-जाने वालों की जांच में तेजी

nobanner

नॉर्थ ब्लॉक स्थ‍ित गृह मंत्रालय पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. मंत्रालय की ओर से एंट्री के लिए जारी किए गए पास और आई कार्ड के डुप्लिकेशन का खतरा बढ़ गया है, जिसके जरिये किसी संदिग्ध के घुसने की आशंका बढ़ गई है.

इस बात का खुलासा खुफिया रिपोर्ट के जरिए हुआ. इसके बाद से गृह मंत्रालय के अंदर आने जाने वाले सभी लोगों की जांच में कड़ाई कर दी गई है. CISF ने गृह मंत्रालय के दरवाजे पर पोस्टर लगा दिया है जिससे असली और नकली आई कार्ड की पहचान करने में सुविधा हो.

पोस्टर में MHA की ओर से जारी किए गए असली कार्ड के सैंपल दिखाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक आतंकी खतरे या फिर किस संदिग्ध के गृह मंत्रालय में घुसने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.