देश
गोपाल राय विवाद: अलका लांबा पर गिरी गाज, पार्टी प्रवक्ता पद से हटाई गईं
गोपाल राय विवाद: अलका लांबा पर गिरी गाज, पार्टी प्रवक्ता पद से हटाई गईं
दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा पर केजरीवाल की गाज गिरी है. संसदीय सचिव विवाद में पहले से विधानसभा सदस्यता पर तलवार लटकी हुई है. अब प्रवक्ता पद से छुट्टी हो गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अलका लांबा पर दिल्ली के परिवहन मंत्री रहे गोपाल राय के बारे में दिए गए बयान के कारण कार्रवाई हुई है.
अलका ने आप की लाइन से हटकर बयान दिया था कि प्रीमियम बस घोटाले में आरोप लगने पर गोपाल राय ने इस्तीफा दिया है ताकि जांच हो सके. अलका लांबा ने जो कहा वो आम आदमी पार्टी की लाइन नहीं थी. आप और केजरीवाल सरकार ने यही कहा है कि खराब सेहत के कारण गोपाल राय ने परिवहन विभाग छोड़ा है.
अलका लांबा के बयान से ये संदेश गया कि घोटाले के आरोप के कारण गोपाल राय को पद छोड़ना पड़ा. अलका लांबा ने ये बयान तब दिया जब गोपाल राय घोटाले के मामले में एसीबी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे.
क्या है गोपाल राय का विवाद-
गोपाल राय ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सर्विस योजना को लेकर विवादों में है. आरोप है कि गोपाल राय निजी कंपनी को फायदा पहुंचा रहे थे. बीजेपी विधायक विजेंद्रर गुप्ता की शिकायत पर एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है. . गोपाल राय ने कहा है कि प्रीमियम बस सर्विस मामले में उनका कोई रोल नहीं है.
गोपाल राय ने बीते सोमवार अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि ‘डॉक्टर्स ने मुझे सलाह दी है कि क्योंकि मेरी स्पाइनल इंजरी का तीन महीने इलाज चलेगा इसलिए मुझे अपने काम का काम का बोझ कम करने की ज़रूरत है, इसलिये मैंने सीएम से अपनी ज़िम्मेदारी कम करने के लिए कहा है.’
गोपाल राय के इस्तीफे के बाद परिवहन मंत्रालय फिलहाल लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन को सौंपा गया है.
कौन हैं अलका लांबा
अलका लांबा चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं. पार्टी ने उन्हें प्रवक्ता पद की भी जिम्मेदारी दी थी. अलका लांबा पहले कांग्रेस में रह चुकी हैं और डीयू की छात्र संघ की अध्यक्ष रही हैं. केजरीवाल जब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने गये थे तब अलका लांबा ने वहां इनकी प्रचार की कमान संभाल रखी थी. दिल्ली विधानसभा में अलका लांबा से ही विवाद के चलते बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा की सदस्यता खतरे में है. ओपी शर्मा ने अलका लांबा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर ओपी शर्मा चर्चा में थीं.