Menu

राजनीति
टैंकर घोटाले पर बोले विजेंद्र गुप्ता- अब मूंछ मुंडवाने की बारी केजरीवाल जी की

nobanner

दिल्ली के वाटर टैंकर घोटाले में पूर्व सीएम शीला दीक्षित के साथ केजरीवाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की गई. बीते दिनों सदन में सीएम के ‘मूंछ मुंडवाने’ के बयान पर विजेंद्र गुप्ता ने पलटवार किया है.

मूंछ मुंडाने की बारी केजरीवाल की
दरअसल, विधानसभा में इसी मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने विपक्ष के नेता को अपनी मूंछ मुंडवाने का चैलेंज दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि अगर उन्होंने शीला दीक्ष‍ित के खि‍लाफ कार्रवाई नहीं की तो विजेंद्र गुप्ता अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को कहा, ‘अब मूंछ मुंडवाने की बारी केजरीवाल जी की है. आज मैं कह सकता हूं कि अगर उस दिन विधानसभा में टेबल पर न चढ़ता तो टैंकर घोटाले में FIR न होती.’

‘केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को छिपाया’
उन्होंने कहा कि टैंकर घोटाले में केजरीवाल को आरोपी बनाना इसलिए जरूरी था, क्योंकि भ्रस्टाचार को न सिर्फ छुपाया गया बल्कि आज भी उन्हीं कंपनियों को भुगतान किया जा रहा है. अब शीला और केजरीवाल दोनों जेल जाएंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल ने घोटाले को छुपाने के लिए न सिर्फ हमारी हंसी उड़ाई, बल्कि मेरी पत्नी के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

सामने नहीं आ रहे केजरीवाल
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘एफआईआर दर्ज होने के बाद केजरीवाल क्यों छिप रहे हैं? वो हर समय ट्वीट करने और मीडिया से बात करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन सब गायब है. केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों उन्होंने भ्रष्टाचार को छिपाया और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कंपनियों पर कोई एक्शन नहीं लिया?.

‘सीएम को हो जेल’
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने भी केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल एंड कंपनी ने झूठे वादे कर दिल्लीवालों को बेवकूफ बनाया. केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए. उन्हें जेल होनी चाहिए.