Menu

खेल
फादर्स डे पर भावुक हुए विराट, पोस्ट की पिता संग ये तस्वीर

nobanner

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने फेसबुक पर पिता के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर की है। विराट ने इस तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि काश! में आपको फादर्स डे विश कर पाता। एक मजबूत शख्स के तौर पर आपको जाना। सभी पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं। इसके साथ विराट ने #‎pillarsofstrength‬ का प्रयोग किया।

कोहली के मुताबिक आज इस मुकाम पर पहुंचने के बाद वो सबसे ज्यादा अपने पिता की कमी को महसूस करते हैं। विराट अपने पिता से बहुत करीब थे। बता दें कि विराट ने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। साल 2006 में उनका निधन हो गया था।

फादर्स डे पर भावुक हुए विराट, पोस्ट की पिता संग ये तस्वीर