देश
बाबा रामदेव की पतंजलि के देसी घी में निकला रबड़ का दस्ताना
nobanner
बाबा रामदेव की पतंजलि के देसी घी में निकला रबड़ का दस्ताना
योग गुरु बाबा रामदेव की स्वदेशी उत्पाद कंपनी पतंजलि के देसी घी के पैकेट से रबड़ का दस्ताना मिलने का मामला सामने आया हैं। जानकारी मुताबिक एसईसीएल कर्मी यशवंत अंडरस्कर ने बुधवारी बाजार स्थित अंकल जी डेली नीड्स से पतंजलि का घी खरीदा था। घर लाकर जब उन्होंने घी का पैकेट खोलकर देखा तो उसमें घी में हाथ में पहनने का रबड़ का दस्ताना निकला।
जब ग्राहक अपनी शिकायत लेकर दुकान में पास पहुंचा तो दुकानदार ने पैकेजिंग यहां नहीं होती कहकर उसे भगा दिया। पैकेट से निकला दस्ताना आमतौर पर इलाज के दौरान अस्पतालों में डॉक्टर या अन्य मेडिकलकर्मी इंफेक्शन से बचने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
Share this: